कौशाम्बी, जून 2 -- चहारदीवारी का निर्माण कराकर निकास द्वार बंद किए जाने से खफा सुजातपुर बम्हरौली गांव के ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने रेलवे के खिलाफ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम को पत्रक देकर रास्ते की मांग की। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर बेमियादी आंदोलन किया जाएगा। सुजातपुर बम्हरौली निवासी शिवप्रसाद, फूलकली, श्रीमती, हरिश्चंद्र, बुधराम आदि ने बताया कि गांव के करीब 50 लोगों का मकान रेलवे लाइन किनारे निर्धारित दूरी पर बना हुआ है। इसमें पूर्वजों के समय से रह रहे हैं। आने-जाने के लिए आठ फीट का रास्ता है। पीड़ितों की मानें तो इन दिनों रेलवे विभाग चहारदीवारी का निर्माण करा रहा है। आम रास्ते का घेरते हुए बाउंड्री घरों के दरवाजे के बिल्कुल समीप से बनवाई जा रही है। बाउंड्री बनने के बाद घरों में रहने वाल...