महाराजगंज, मार्च 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गांवों में अमृत सरोवर की तर्ज पर अब रेलवे की भूमि पर भी अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाएगा। अमृत सरोवर को आकर्षित रूप से सजाया जाएगा। इससे आने जाने वाले यात्री इस रमणीय स्थल का आनंद उठा सकेंगे। आयुक्त ग्राम्य विकास के निर्देश पर ग्राम्य विकास विभाग इसकी तैयारी में जुटा है। ग्राम्य विकास आयुक्त ने अमृत सरोवर के लिए जमीन की तलाश कर उसका पूरा विवरण मांगा है। निर्देश के मुताबिक इसमें रेलवे कार्य स्थलों के निकट नए जल निकायों के निर्माण के लिए संभावित स्थलों की पहचान की जाएगी। संबंधित अधिकारियों द्वारा चयनित स्थलों से निकाली गई मिट्टी को रेलवे विभाग के कार्यों जैस इमबैकमेंट सुदृढ़ीकरण में उपयोग किए जाने के लिए रेलवे विभाग के स्थानीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया जाएगा। अमृत सरोवर के निर्माण मे...