भागलपुर, अगस्त 14 -- भागलपुर। स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़ा अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत बुधवार को प्लेटफार्मों और ट्रेनों में सघन जांच अभियान शुरू किया गया, जिसमें यात्रियों के बैग और सामान की बारीकी से जांच की गई। मेटल डिटेक्टर का उपयोग कर संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनसे पूछताछ भी की गई। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस से पहले रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन और ट्रेनों में व्यापक जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिससे त्योहार के दौरान सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके। इस दौरान भागलपुर और आसपास के स्टेशनों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में आधा दर्जन...