बगहा, जून 6 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। छितौनी-तमकुही रेल परियोजना में पुल के लिए चिह्नित जमीन पर पिपरासी मुखिया ने गेट का निर्माण करा दिया गया है। अब जबकि रेल परियोजना का काम शुरू हो गया है। गेट के पास ही बांसी नदी में रेलवे की ओर से पुल निर्माण के लिए बीते दिनों मिट्टी की जांच भी की गई थी और पुल निर्माण का स्थल भी चिह्नित किया गया था। बीते 20 फरवरी 2007 को छितौनी-तमकुही रेल परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया था। इसके कुछ वर्ष के भीतर ही रेल परियोजना के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई थी। मुखिया ने वर्ष 2024 के आखरी दिनों में इस गेट का निर्माण कराया गया है। निर्माण के बाद चार लाख रुपये भी भुगतान करवा लिया। हालांकि मुखिया ने इसके लिए अंचल से एनओसी भी नहीं लिया। अब रेलवे की जमीन पर बने सीमेंटेड गेट का टूटना तय है। इस...