उरई, दिसम्बर 26 -- उरई। माल गोदाम में गड़बड़ियों की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते प्रयागराज जोन के डिप्टी सीसीएम वाणिज्य शशिकांत गौतम ने उच्च श्रेणी के उरई रेलवे स्टेशन का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पार्सल, माल गोदाम, टिकट घर के साथ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं देखी। जहां कमी नजर आई, उस पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाने को कहा। शुक्रवार को उरई स्टेशन दौरे पर आए डिप्टी सीसीएम ने पार्सल के साथ माल गोदाम को देखा। पिछले एक माह की लोडिंग पर नजर रखी। रजिस्टर को चेक किया। मौके पर मिले लेबरों से संवाद करते हुए सुख सुविधाएं पूछी। बाबू से भी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सरकुलेटिंग एरिया में बने टिकट घर का जायजा लिया। जनरल टिकट व आरक्षण केंद्र ...