सीतापुर, अक्टूबर 16 -- हरगांव, संवाददाता। लखीमपुर-सीतापुर राजमार्ग पर हरगांव कस्बे के मोहल्ला पिपरा के निकट स्थित रेलवे समपार संख्या 99 ए पर बन रहा बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज आखिरकार पूरी तरह शुरू हो गया है। बुधवार को एक दुखद दुर्घटना के बाद पूर्व साइड (दूसरी लेन) पर भी वाहनों का आवागमन प्रारंभ कर दिया गया। गौरतलब है कि जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के निर्देश पर ओवरब्रिज की पश्चिम साइड वाली लेन पहले ही 22 अगस्त को चालू कर दी गई थी, जबकि पूर्वी साइड की लेन सितंबर में खोले जाने की योजना थी। ओवरब्रिज का कार्य पूरा होकर 9 अगस्त की रात आवागमन के लिए शुरू भी कर दिया गया था, किंतु 10 अगस्त को औपचारिक उद्घाटन करवाने की तैयारी में इसे पुनः बंद कर दिया गया। इसी बीच बुधवार को सीतापुर शहर के मोहल्ला दुर्गापुरवा निवासी रवी रस्तोगी की ओवरब्रिज के पास सड़क ...