गोंडा, मई 9 -- गोंडा। रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान अलग-अलग आरोपों में 52 लोगों को रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। 37 व्यक्तियों को महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करते पकड़ा गया। साथ ही 13 व्यक्ति दिव्यांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे थे। दो लोग अवैध वेंडिंग के आरोप में दबोचे गए हैं। आरपीएफ निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...