बस्ती, जून 24 -- बस्ती। आरपीएफ बस्ती ने अवैध रूप से रेल ई-टिकट बनाने वाले एक व्यक्ति को दबोचा है। यह गिरफ्तारी आर्यन मोबाइल शाप तेनुआ पैकोलिया से की गई। आरपीएफ एसआई सुनील कुमार कसाना, कांस्टेबल राकेश राय, अरशद अली, देवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सीआईबी गोरखपुर की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। मौके से पुलिस ने अमन के पास से यूजर आईडी, व्यक्तिगत आईडी, पांच रेल ई-टिकट बरामद किया। आरोप है कि अमन कुमार टिकट मूल्य से सात सौ रुपया अधिक लेकर यात्रियों को बेचता था। मामले की विवेचना एसआई लाल साहब सिंह करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...