आगरा, अप्रैल 6 -- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को आगरा कैंट प्रीपेड ऑटो-टैक्सी ड्राइवर यूनियन, अटल चौक सेवा समिति के सहयोग से रोटरी इंटरनेशनल आगरा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। यूनियन के महामंत्री अनिल शर्मा ने बताया कि सुबह आठ से पूर्वाह्न 11 बजे तक लगने वाले शिविर में शहर के वरिष्ठ व अनुभवी डॉक्टर मरीजों को परामर्श देंगे। उत्तर मध्य रेलवे इंस्टीट्यूट, आगरा कैंट में लगने जा रहे शिविर में दवा व नजर के चश्मों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। अनिल शर्मा ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...