धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद डीएसए रेलवे इंटर डिपार्टमेंट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 10 सितंबर से रेलवे स्टेडियम में होगा। दस दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 20 सितंबर को खेला जाएगा। इसमें रेलवे के सभी विभागों की टीम भाग लेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआरएम अखिलेश मिश्रा करेंगे। पहले दिन एक मैच होगा। बाकी दिन सुबह और शाम एक-एक मैच खेले जाएंगे। मैच का आयोजन डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन करेगा। स्पोर्ट्स ऑफिसर धीरज कुमार और स्पोर्ट्स सेक्रेटरी मुनेश्वर सिंह के नेतृत्व में टूर्नामेंट की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...