मथुरा, नवम्बर 18 -- वरिष्ठ खण्ड अभियंता (रेलपथ) दिलीप कुमार की 65 वर्षीय मां कमला देवी 17 नवंबर की सुबह अचानक लापता हो गईं। उनके बेटे दिलीप कुमार ने गोविन्द नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। थाने में दर्ज गुमशुदगी में कहा गया है कि उकनी मां कमला देवी सुबह 7 बजे अचानक घर से निकल गईं। वह मानसिक रूप से कमजोर हैं। मां के अचानक से लापता हो जाने के बाद परिवार की सभी सदस्य उनकी तलाश में जुट गए। लापता हुई कमला देवी ने हल्के हरे रंग की साड़ी व लाल रंग का ब्लाउज पहना हुआ है। दिलीप कुमार ने बताया कि वह हर सम्भावित ठिकाने पर मां की तलाश कर चुके हैं। उन्होंने गोविन्द नगर थाने में मां की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...