चक्रधरपुर, सितम्बर 30 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में विश्व हृदय दिवस धूम धाम से मनाया गया। अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. सुब्रत कुमार मिश्र के मुख्य आतिथ्य में ओडिटोटियम हाल में मनाए गए इस दिवस पर आयोजित सेमिनार में मौजूदा समय में लोगों में तेजी बढ़ते हृदय रोग पर चिकित्सकों ने गहरी चिंता व्यक्त की और अपनी दैनंदिनी खानपान व्यवहार और अनुशासित जीवन यापन से इस बिमारी से निजात पाने की बात कही। इस अवसर पर सीएमएस डा. सुब्रत कुमार मिश्र, एसीएमएस डा. जी सोरेन, एसीएमएस डा. सुष्मा अनिता सांगा, एसीएमएस डा. श्याम सोरेन, डा. बी के रजक, एडीएमओ डा. प्रिंसी एम, बाल चिकित्सा विशेषज्ञ डा. जी के सामद, एनएम हेड शिखा मजुमदार सहित बड़ी संख्या में नर्स पारा मेडिकल स्टॉप आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...