गोरखपुर, फरवरी 20 -- गोरखपुर,निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं एनएफआईआर (नई दिल्ली) के सहायक महामंत्री विनोद राय ने रेलवे अस्पतालों का निरीक्षण कर कर्मचारियों की कमी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि रेलवे अस्पतालों में स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, डॉक्टर और सफाई कर्मियों की भारी कमी है। इससे चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। लखनऊ मंडल सहित गोंडा और अन्य क्षेत्रों में स्टाफ की भारी कमी के कारण कर्मचारियों और उनके परिजनों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को मजबूरी में बाहर से इलाज कराना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खाली पदों को भरा जाए ताकि चिकित्सा व्यवस्था सुचारू हो सके। महामंत्री विनोद राय ने रेलवे प्रशासन और महाप्रबंधक से तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग क...