चम्पावत, फरवरी 18 -- रेलवे के अनुरक्षण कार्य के चलते टनकपुर में यातायात प्रभावित रहा। राजाराम चौराहे से रोडवेज स्टेशन तक वाहनों का आवागमन बंद रहा। स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर, पीलीभीत की ओर से टनकपुर स्टेशन स्थित समपार संख्या-45 सी का यूनीमेट मशीन के जरिए अनुरक्षण कार्य किया गया। जिस कारण राजाराम चौराहे से रोडवेज स्टेशन मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा। इस दौरान पैदल आवागमन करने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह दस से चार बजे तक रेलवे की ओर से अनुरक्षण कार्य किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...