फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में शु्क्रवार शाम एक कंटेरन के फंसने से लंबा जाम लग गया। इससे कंपनियों व दफ्तरों से छुट्टी होने के बाद घर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक अंडरपास के बीच में जाकर फंस गया। इससे देखते ही देखते मार्ग पर लंबा जाम लग गया। रेलवे अंडरपास दिल्ली-आगरा हाईवे को जोड़ता है। ऐसे में एनआईटी औद्यागिक क्षेत्र समेत एसजीएम नगर, गांधी कॉलोनी,एनआईटी-चार,पांच आदि के लोग इस मार्ग से हाईवे तक पहुंचते हैं। शुक्रवार को कामकाजी दिन होने के चलते ही इस मार्ग पर वाहनों का अधिक दबाव था। ऐसे में कंटेनर के फंसने से कार व बाइक चालक जाम में फंस गए। यहां तक कि वाहन चालकों को गलत दिशा से चलने के चलते ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड से लेकर हाईवे ...