रायबरेली, जुलाई 23 -- बछरावां, संवाददाता। क्षेत्र के बगाही गांव के पास बन रहे रेलवे अंडरपास का निर्माण रुका हुआ था। लोग सड़कों पर उतरे तो रेलवे हरकत में आया और निर्माण कार्य शुरू करा दिया। क्षेत्र के बगाही गांव के पास बन रहे रेलवे अंडरपास में बरती जा रही लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया था। इस समस्या को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बुधवार के अंक में प्रकाशित किया था। अंडरपास का निर्माण कार्य बीते 6 महीने से किया जा रहा है। निर्माण कार्य इतनी सुस्त तरीके से किया जा रहा है, जिसका खामियाजा क्षेत्र के आसपास के लोग भुगत रहे हैं। बुधवार को जेसीबी लगाकर अंडर पास में गिरे मिट्टी के मलबे को हटाया और पुन: निर्माण कार्य शुरू किया। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान अखबार को धन्यवाद हुए कहा कि इस समस्या को उजागर करने के बाद ही ...