कटिहार, मई 16 -- कटिहार। अरूणाचल एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से रेलवे सुरक्षा बल ने एक लावारिस ट्रॉली बैग बरामद किया गया। ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर से विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 11 हजार रुपये बताया जा रहा है। आरपीएफ समादेष्टा ने बताया कि आरपीएफ को सूचना मिली थी कि अरूणालय एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ यात्री शराब लेकर यात्रा कर रहे हैं। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर ट्रेन के रूकने पर कोच से एक लावारिस ट्रॉली बैग से विदेशी शराब जब्त किया गया। जब्त शराब को स्थानीय जीआरपी को सौंप दिया गया है। इस मामले में अज्ञात रेल यात्री के खिलाफ जीआरपी थाना में केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...