मुजफ्फरपुर, जून 28 -- सकरा। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड स्थित 76 नंबर रेलवे गुमटी के पास शनिवार की देर शाम अधेड़ का शव मिला। सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि रेललाइन किनारे अधेड़ का शव मिला है। शव से दुर्गंध आ रही थी। आशंका है कि ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई होगी। आसपास के थानों से संपर्क किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...