मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर। दिल्ली कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस के यात्री से मोबाइल चोरी कर भाग रहे शातिर को आरपीएफ ने शनिवार की शाम को दबोच लिया। उसके पास से एक स्क्रीनटच मोबाइल बरामद किया गया गया, जिसका मूल्य करीब 60 हजार रुपये बताया गया। इसको लेकर आरपीएफ ने रेल थाना मुजफ्फरपुर में पकड़े गये चोर गायघाट के लक्ष्मण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई। आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...