बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बरौनी। न्यू बरौनी स्टेशन पर यात्रियों को कुलियों की सुविधा नहीं मिलने से उनके समक्ष कठिनाई बनी है। कुलियों के अभाव में यात्रियों को परिजनों के साथ भारी सामान लेकर स्टेशन से आने-जाने के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे विकट स्थिति सीनियर सिटीजन, महिलाओं व दिव्यांग रेलयात्रियों के समक्ष बनी है। राजीव कुमार, मोहन मिश्र, नरसिंह दास, मो. आरिफ आदि रेलयात्रियों ने रेल प्रशासन से इस मामले में अविलंब पहल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...