भागलपुर, फरवरी 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने रेलवे प्रशासन को कहा कि उद्घोषणा में यह बताया जाए कि बोगी कहां खड़ी होगी। खासकर जनरल और स्पीलर कोच। इसके लिए माइकिंग में लैंड मार्क बताया जाए। मसलन, ओवरब्रिज के नीचे, या आगे या पीछे। इसी तरह पार्सल कक्ष के समीप बोगी खड़ी होगी या उसके आगे-पीछे। ऐसी सूचना प्रसारित होने के बाद रेलयात्रियों को सहूलियत होगी। वे बोगी चिह्नित करने के लिए आगे-पीछे नहीं दौड़ेंगे। डीएम ने कहा कि सभी बोगियों के इंडिकेटर को ठीक किया जाए और बोगी उसी जगह लगाई जाए। भीड़ अधिक हो तो एक-दो मिनट देरी से भी ट्रेन खोली जाए। इससे यात्रियों में भगदड़ की स्थिति नहीं होगी। भीड़ नियंत्रण के बाबत रेल प्रशासन को कहा गया कि टिकट चेकिंग बोगी में चढ़ने के बाद भी की जा सकती है। शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था है। रेल ...