बेगुसराय, जून 7 -- बेगूसराय। बकरीद को लेकर स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को लेकर शनिवार को बेगूसराय स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। स्टेशन आने वाले प्रत्येक यात्री के सामानों की जांच की गई। इसके अलावा आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त अभियान चला यात्रियों को जागरुक भी किया। इसमें यात्रियों को बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया कोई भी सामान नहीं लें और न ही खाएं। कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो इसकी सूचना अविलंब रेल प्रशासन को दें। नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों से सावधान रहें आदि की जानकारी देकर यात्रियों को जागरुक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...