मुंगेर, अप्रैल 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का जमालपुर आगमन फिलहाल स्थगित हो गया है। दो दिन बाद यहां उनका आगमन होने वाला था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका आना अभी टल गया है, अब उनका आगमन अगले माह हो सकता है। उनके आगमन को लेकर रेल प्रशासन ऊहापोह की स्थिति में है। दरअसल, रेलमंत्री के आगमन आगामी 21 अप्रैल को होने की पुष्टि हुई थी। अब पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रींसिपल चीफ मेक्नीकल इंजीनियर शिलेंद्र प्रताप सिंह आज जमालपुर कारखाना आएंगे और 19 और 20 अप्रैल तक सुरक्षा के साथ साथ कारखाना में तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...