मिर्जापुर, फरवरी 23 -- सक्तेशगढ़, हिंदुस्तान संवाद l चुनार थाना क्षेत्र चौकी शक्तेशगढ़ के नूनौटी गांव में रविवार को दोपहर में अप रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है l चुनार कोतवाली क्षेत्र के नूनौटी गांव निवासी 35 वर्षीय गौतम पुत्र राम प्रताप अपने ही गांव के पूर्वा चौका से अपने घर जा रहा था l रेल की पटरी क्रॉस करते समय मालगाड़ी के चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई l मृतक को छह वर्षीय एक बेटी और आठ वर्षीय एक एक पुत्र है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...