बोकारो, सितम्बर 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बालीडीह थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी स्थित डीएस-1/102-ए में 32 वर्षीय रेलकर्मी राकेश कुमार रविवार की रात परिवार के किसी सदस्य से बात करते-करते फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे कॉलोनी में ही रहने वाले किसी से परिचित को दी। परिचित आनन-फानन में आवास पहुंचा। अंदर से बंद आवास का मुख्य दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंचा। तब तक रेलकर्मी की जान जा चुकी थी। मृतक रेलवे विभाग के कैरज एंड वैगन विभाग में टेक्निशियन थ्री के पद पर कार्यरत है। दोनों कान में इयरबर्डस लगे थे। इसके तुरंत बाद बलीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे। आवास के अंदर की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी। परिवार के सदस्य के इंतजार में पुलि...