सीवान, मई 8 -- सीवान। स्थानीय रेलकर्मी राजन कुमार यादव को पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने महाप्रबन्धक सभाकक्ष में मंगलवार को संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर पुरस्कृत किया है। सीवान कचहरी स्टेशन पर की-मैन के पद पर कार्यरत रेलकर्मी को मैन ऑफ द मंथ घोषित कर नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। बताया गया कि राजन कुमार यादव ने पिछले वर्ष 29 दिसम्बर को ट्रैक की गश्ती के दौरान किमीटर 8/14-15 पर एटी.वेल्ड क्रैक देखकर फौरन जागलिंग कर ट्रैक को सुरक्षित किया, इसके कारण सुरक्षित रेल परिचालन किया जाता रहा और ट्रैक की सुरक्षा व संरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...