बेगुसराय, सितम्बर 2 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी टोला निवासी रेलवे कर्मचारी राजेश कुमार चौधरी की 47 वर्षीया पत्नी मधु कापड़ी ने सोमवार की शाम एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। समाजसेवी वार्ड प्रतिनिधि पंकज मिश्र, रंजन चौधरी, बृजभूषण सहनी, शरत चन्द्र कुमार, स्थानीय बीएलओ आदि ने बताया कि वह बहुत दिनों से काफी बीमार थीं। उनका इलाज भी चल रहा था। इस दौरान वह बीमारी से आजिज होकर खुद एसिड पी ली। अचेत अवस्था में देखकर घर के लोग उन्हें तत्क्षण इलाज कराने बेगूसराय ले गए। वहां ग्लोकल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सिंघौल थाना पुलिस ने मामले का जायजा लिया। शव का पोस्टमार्टम करा कर गढ़हरा थाना को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने जांच उपरांत मंगलवार को बताया कि स्थानीय लोगों से पता चला ह...