वाराणसी, मई 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्तर रेलवे की ओर से 22 मई से 5 जून तक विशेष अभियान की शुरुआत गुरुवार को कैंट स्टेशन की एईएन कॉलोनी में हुई। यह अभियान विशेष रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन पर केंद्रित है। अभियान की शुरुआत कॉलोनी स्थित रेलवे स्वास्थ्य केंद्र से हुई, जहां वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णमोहन मिश्रा ने कॉलोनीवासियों और उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। अभियान के दौरान स्वच्छता कार्यक्रम, जागरूकता रैलियां, पौधरोपण और प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियां होंगी। कार्यक्रम में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश रोशन पाठक, प्रभाकर वारसकर और अभिषेक कुमार भी रहे। उध...