प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। प्रयागराज लॉबी में शुक्रवार को संरक्षित संचालन एवं तनावमुक्त जीवन के लिए संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अफसरों के अलावा 20 मुख्य लोको निरीक्षक एवं 60 रनिंग कर्मियों ने भाग लिया। उन्हें बताया गया कि कैसे तनाव को दूर भगाया जा सकता है। सुझाव के तहत सिग्नल कॉल-आउट, भ्रम से बचना, गुणवत्तापूर्ण विश्राम करना और ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई। वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ने एसपीएडी प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि डर का पूर्वानुमान एक बीमारी है जिसे समाप्त करना आवश्यक है। मुख्य अतिथि रजनीश अग्रवाल ने रनिंग स्टाफ के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...