अयोध्या, सितम्बर 10 -- अयोध्या। यूआरएमयू के मंडल मंत्री अवधेश दुबे को नेशनल फेडशरेशन आफ इंडियन रेलवे वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर रेलकर्मियों ने रेलवे स्टेशन पर माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मंडल मंत्री ने रेलकर्मियों के हित में काम करने का आश्वासन दिया और कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली व अन्य मुद्दे पर लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने संगठन नेतृत्व और रेलकर्मियों के प्रति आभार जताया। अयोध्या कैंट शाखा के अध्यक्ष जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में मनीष सोनी, दीपक सिंह, , विक्रांत सिन्हा, जुनैद, राजन यादव, अभिमन्यु सिंह, दिनेश द्विवेदी, संतोष कुमार, जयप्रकाश यादव, दीपक शुक्ल, मोहसिर अहमद, मोनू निषद, प्रियंका शर्मा, नीतू यादव व अन्य ने स्वागत किया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...