लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता रेलवे के स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत बुधवार से हो गई। इस कड़ी में रेल कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्टेशन, रेलवे कॉलोनी और स्टेशन परिसर में स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया गया। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा और पूर्वोत्तर रेलवे, लखलऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने अपने-अपने मंडल कार्यालयों में रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान संकल्प लिया गया कि हम सब स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 में भागीदार बनेंगे और स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे l इस दौरान बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा में वाकाथन, साइक्लाथन, स्वच्छता रैली, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वास्थ्य शिविर, री-सायकल उत्पादों की बिक्री, स्वच्छ भारत सांस्...