जमशेदपुर, मार्च 17 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल में रेलकर्मियों के लिए 22 मार्च कर्मयोगी प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। डीआरएम तरुण हुरिया ने यह आदेश कार्मिक विभाग को यह आदेश दिया था ताकि कर्मयोगी प्रशिक्षण का लक्ष्य पूरा हो सके। मालूम हो कि, यात्रियों व रेलवे उपभोक्ताओं के सीधे संपर्क में रहने वाले कर्मचारियों को समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा व सेवाभाव से कार्य करने का प्रशिक्षण कर्मयोगी के माध्यम से दिया जा रहा है। इससे रेलकर्मियों को यात्रियों व उपभोक्ताओं से मधुर व्यवहार करने, उनकी सुविधा के प्रति सतर्क रहने, कार्य क्षमता बढ़ाने, सेवा भाव से सकारात्मकता रुप से जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार करना है, ताकि यात्रियों को किसी परेशानी में तत्काल सहायता मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...