जामताड़ा, दिसम्बर 12 -- मिहिजाम। चित्तरंजन रेल कारखाना परिसर में शुक्रवार को सीआरएमसी, एनएफआईआर और इंटक के संयुक्त नेतृत्व में कर्मचारियों का विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरुआत चिरेका के 16 नंबर टेस्टिंग शॉप से हुई, जिसमें भारी संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लिया और अपनी एकजुटता का संदेश दिया। जुलूस के दौरान यूनियन नेताओं ने कहा कि रेलवे सेक्टर में लगातार बढ़ रहे संकटों और कर्मचारियों की उपेक्षा ने हालात गंभीर कर दिए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों के हितों से जुड़े मुद्दों और लंबित मांगों को अब और टाला नहीं जा सकता। रेलकर्मियों ने नई पेंशन नीति, निजीकरण, श्रमिक अधिकारों और लंबित प्रमोशन जैसी समस्याओं को लेकर जोरदार नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि यदि सरकार और चिरेका प्रशासन ने समय रहते इन मुद्दों पर ठोस कदम नहीं उठाए, ...