कन्नौज, नवम्बर 14 -- चपुन्ना। कम्पोजिट विद्यालय रेरीरामपुर में बाल दिवस के अवसर पर बाल वाटिका केंद्रित बाल मेला उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। बाल वाटिका के नन्हे बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मेले में बच्चों ने खेलकूद, चित्रकला, कविता पाठ जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया। बच्चों ने स्वच्छता, प्रकृति प्रेम, कक्षा-आधारित खेल और सीखते-सीखते खेलने की अवधारणा पर शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक शिवमंगल सिंह ने कहा कि बाल मेला बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है, जो आत्मविश्वास, सामाजिक व्यवहार और सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर शिक्षक कौशलेंद्र सिंह, विकास गुप्ता, हिमांशु तिवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री कल्पना शुक्ला मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...