लखनऊ, फरवरी 15 -- रेरा ने प्रदेश भर से 2707 रियल एस्टेट एजेंटों को हटा दिया है। इसमें एनसीआर क्षेत्र के 1867 और गैर जनपदों के 840 एजेंट शामिल हैं। अब तक रेरा में एनसीआर के मात्र 179 तथा एनसीआर के बाहर के 237 एजेंटों ने प्रशिक्षण के लिए एनरोलमेंट कराया है। रेरा के अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 6715 एजेंट पंजीकृत थे। इनमें से 4448 एनसीआर क्षेत्र के तथा 2267 एनसीआर के बाहर के जनपदों के थे, जिसमें एनसीआर के 1867 और एनसीआर के बाहर के 840 एजेंटों के पंजीकरण खत्म होने पर उन्हें हटा दिया गया है। संजय भूसरेड्डी अध्यक्ष उप्र रेरा ने एजेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह प्रशिक्षण इसलिए कराया जा रहा है कि एजेंट अपने काम को अच्छे से करने का तरीका समझें। उन्होंने कहा कि रेरा में पूर्व से पंजीकृत समस्त एजेंट रेरा की वेबसाइट पर ज...