भागलपुर, जून 18 -- प्रखंड के वार्ड छह में मंगलवार को सुल्तानगंज सीओ रवि कुमार के साथ रेरा से आए ई. विवेक कुमार और विधि प्रतिनिधि अभिनव प्रियदर्शी ने स्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति को देखा। सीओ से आवश्यक जानकारी ली। ईं. विवेक और अभिनव प्रियदर्शी ने बताया कि सुल्तानगंज सर्वे वार्ड छह को देखा गया। दोनों ने बताया कि कोई भी जमीन 5400 स्क्वायर फीट से ज्यादा या आठ प्लॉट से ज्यादा प्लॉटिंग बिना रेरा निबंधन के खरीद बिक्री कर रहा है तो वह अवैध है। उसको पहले प्लानिंग करके नगर परिषद से नक्शा पास कराने के बाद रेरा से निबंधन करा के ही विक्रय कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...