गिरडीह, अगस्त 25 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड की प्रमुख व्यवसायिक मंडी रेम्बा में गणेश पूजनोत्सव की तैयारी एक पखवारे से की जा रही है। सोमवार देर शाम तैयारी को फाइनल टच दिया गया। कोष और हिसाब किताब का जिम्मा कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत, मंच व्यवस्था, अतिथि सत्कार एवं अन्य व्यवस्था का कार्य अध्यक्ष अजय दुबे, साज सज्जा, प्रसाद एवं अन्य चीजों के लिए सचिव राधेश्याम द्विवेदी, उप सचिव आशीष त्रिवेदी को अधिकृत किया गया। भोजन, भंडारा, अतिथि सत्कार के लिए कुंदन, अरविंद गोलू, सुबोध त्रिवेदी, टुनटुन कुमार, प्रेम शंकर द्विवेदी, गौतम तिवारी साज सज्जा और लाइट साउंड के लिए अमित आजाद, प्रवेश द्विवेदी, ललन द्विवेदी, विपुल द्विवेदी को प्रभारी बनाया गया है। पूजा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी, लव कुमार और सूरज कुमार आदि को अलग-अलग जवाबदेही सौंपी गई। मंगलवार की संध्...