गौरीगंज, मई 21 -- अमेठी। संवाददाता संग्रामपुर-अमेठी रोड पर स्थित रेभिया नाले पर पुल का निर्माण शुरू हो गया है। एक करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण पूरा होने पर राहगीरों को आवागमन में सहूलियत मिल सकेगी। साथ ही दो बड़ी गाड़ियां एक साथ पुल से गुजर सकेंगी। अमेठी विकास खंड के रेभिया नाले पर एक करोड़ की लागत से पुल के पुनर्निर्माण व चौड़ीकरण की स्वीकृत पूर्व सांसद स्मृति ईरानी के प्रयास से हुआ था। इसे मार्च 2025 में ही पूरा हो जाना था। लेकिन कार्यदाई संस्था पीडब्लूडी अधिकारियों की उदासीनता के चलते पुल के निर्माण की शुरुआत नहीं हो सकी थी। बुधवार की सुबह कार्यदाई संस्था ने पुल पर आवागमन रोककर ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू किया। अब इस रास्ते से भारी वाहनों का आना जाना बाधित रहेगा। हल्के तथा दो पहिया वाहन अस्थाई रूप से बनाए गए रास्ते से गुजर...