छपरा, जनवरी 23 -- तरैया। तरैया रेफरल अस्पताल में रेबीज वैक्सीन नहीं मिलने पर एक मरीज के परिजन ने नाराजगी जताई। चैनपुर खराटी के मनोज तिवारी ने अपने दो वर्षीय नाती सार्थक को लेकर वैक्सीन दिलवाने पहुंचे थे। अस्पताल कर्मी ने उनसे कहा कि वैक्सीन नहीं है। उन्होंने कहा कि सार्थक को पागल कुत्ते ने काट लिया था। पहली वैक्सीन 20 जनवरी को लगी थी और दूसरी वैक्सीन की तिथि 23 जनवरी को है। जब हमलोग शुक्रवार को बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि अस्पताल में वैक्सीन नहीं है। परिजन मनोज तिवारी ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि जब स्वास्थ्य प्रबंधक से इसकी शिकायत के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। अब हमलोग परेशान होकर प्राइवेट से वैक्सीन खरीदकर दिलवाने जा रहे है। डेरनी में बहला फुसला कर किशोरी को भगाया दरियापुर। डेरनी...