मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- बिछवां। क्षेत्र के ग्राम नगला शंभू में अज्ञात कारणों के चलते कमरा में रखे एक रेफ्रिजरेटर में अचानक आग लग गई। जिससे कमरा में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने एसडीएम कुरावली से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। गुरुवार रात ग्राम नगला शंभू निवासी रामरतन पुत्र दम्मी लाल शाक्य के रेफ्रिजरेटर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते कमरे से धुआं व आग की लपेट निकलने लगी। परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरे में थे। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। आग लगने से कूलर, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, पंखा, कपड़े, बिस्तर, बेड व खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया। लेखपाल रजनीश पांडेय ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी है। ट्रक की टक्कर से रेलिंग क्षतिग्रस्त बेवर। कस्बा के बस स्टैंड चौर...