मधुबनी, जनवरी 1 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। स्थानीय सीएचसी में बुधवार को उपचार के लिए लाए गए बीपी पीड़ित 42 वर्षीय ललित साह की रेफर के दौरान रास्ते में मौत होने से आश्रितों में रोष व्याप्त है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मरीज को मधुबनी रेफर कर दिया। पर रेफर में हुई देरी के कारण आधे घंटे के भीतर ही मरीज की मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई रामनारायण साह ने सीएचसी की व्यवस्था पर कहा कि डॉक्टर मरीज की गंभीर हालत समझने के बजाय रुई सुई खोजने, पुर्जा कटवाने और रेफर की प्रक्रिया में उलझे रहे। मरीज को उठाने के लिए कोई कर्मी भी उपलब्ध नहीं थे। परिजनों का आरोप है कि मरीज में ब्रेन हेमरेज जैसे लक्षण को पहचानने में डॉक्टर पूरी तरह विफल रहे। वहीं,ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सीएचसी में लगातार लापरवाही होती है जिससे मरीजों की मौत हो जाती है। सप्ताह भर ...