चतरा, जून 3 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। रेफरल अस्पताल परिसर में मंगलवार को बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा पलाश दीदी कैफे का उद्घाटन फीता काट कर किया गया । उक्त दीदी कैफे का संचालन बन्हें आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। संचालक मीरा देवी एवं रीना देवी के द्वारा बताया गया की कैफे मे उचित मूल्य पर स्वच्छ एवं शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। बीडीओ श्री प्रसाद ने कहां कि अस्पताल के आस पास भोजन की व्यवस्था नही होने से मरीज और परिजन को काफी परेशानी होती थी।अब इस पलाश दीदी कैफे के संचालन से अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं बाहर के लोगों को भी उचित मूल्य में शुद्ध तथा पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सकेगा।उद्घाटन कार्यक्रम मे बीडीओके अलावे ह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम जेएसएलपीएस, कमल आजीविका महिला समूह के दीद...