छपरा, दिसम्बर 19 -- तरैया । तरैया रेफरल अस्पताल में नेत्र जांच के बाद मरीजों को महीनों से चश्मा नहीं मिल पा रहा है। अब तक यहां 1850 मरीजों की आंखों की जांच की जा चुकी है, लेकिन सैकड़ों लोगों को अब तक चश्मा उपलब्ध नहीं कराया गया है। पीड़ित लालझरी देवी, उमेश सिंह, सुशीला देवी सहित दर्जनों मरीजों ने बताया कि नि:शुल्क जांच तो हो गई, लेकिन चश्मा नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। नेत्र जांच केंद्र की ओए आकांक्षा ने बताया कि दिसंबर माह में 250 मरीजों की जांच की गई है, लेकिन इस माह चश्मा उपलब्ध नहीं हो पाया है। चश्मा आते ही मरीजों को वितरित कर दिया जाएगा। पांच शराबी गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत में तरैया । स्थानीय थाना पुलिस ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर शराब के नशे में हंगामा कर रहे पांच शराबियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में चै...