बांका, मार्च 8 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर रेफरल अस्पताल में संसाधनों की कमी की खबर हिन्दुस्तान अखबार में छपते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया तथा शुक्रवार को अस्पताल को एक नया एंबुलेंस मिल गया। मालूम हो कि मंगलवार को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में रेफरल अस्पताल में संसाधनों की कमी को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसमें एंबुलेंस की कमी को भी दर्शाया गया था। इसके अलावा अस्पताल के जर्जर भवन, ऑक्सीजन प्लांट की घोषणा, डॉक्टरों की कमी आदि के संबंध में भी खबर छपी थी। इसमें सबसे पहले अस्पताल को एक एंबुलेंस मिल गया। एंबुलेंस मिलने से क्षेत्र में खुशी छा गई है। क्षेत्र के लोगों ने हिंदुस्तान अख़बार को बधाई देते हुए कहा कि अखबार समाज की हर छोटी-बड़ी समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित करता है जिसका लाभ समाज को मिलता है। इधर रेफरल प्...