फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद। सेक्टर-18 मार्केट से किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी (स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम) गठित कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्दी आरोपियों गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसआईटी में अपराध जांच शाखा सेक्टर-30, अपराध जांच शाखा डीएलएफ, ओल्ड फरीदाबाद थाना एसएचओ विष्णु मित्र, ओल्ड फरीदाबाद थाना और महिला थाना से एक-एक सब-इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है। एसआईटी का प्रमुख एसीपी ओल्ड फरीदाबाद संजीव कुमार को बनाया गया है। पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच कर रही हैं। वहीं खेड़ी पुल के आसपास भी पुलिस सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक कर रही है। वहीं तकनीकी जांच का भी सहारा लिया जा रहा है पुलिस को जांच के दौरान कुछ महत्वपूर...