महाराजगंज, जून 11 -- नौतनवा, महराजगंज। नौतनवा क्षेत्र के एक गांव की महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक व उसके भाई-पिता सहित अन्य पर रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवक को बैरवा जंगल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव का ही एक व्यक्ति उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर दबाव बनाने लगा। शिकायत करने पर उसके परिवार के लोगों ने उसे मारा-पीटा। एसओ पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...