लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र की किशोरी का ननिहाल सीतापुर जिले के बिसवां कस्बे में है। ननिहाल के पड़ोस में जिला हापुड़ कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला चमरी निवासी मुकेश त्यागी का आना जाना था। वहीं दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। पिछले सप्ताह युवक फूलबेहड़ थाना क्षेत्र से किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया और कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। कोर्ट में दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी मुकेश त्यागी को टेड़वी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर चालान भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...