कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। जूही पुलिस ने किशोरी से रेप का प्रयास करने के आरोपित को जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसे जालपा नगर इलाके से गिरफ्तार किया। जूही थानाक्षेत्र के परमपुरवा इलाके में रहने वाली महिला ने 14 जनवरी को आरोपित के खिलाफ उसकी नाबालिग 13 साल की बेटी से दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला के मुताबिक वह दोपहर घर में खाना बना रही थी। उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान इलाके में रहने वाला मो.वहीद उसे बहाने से बुलाकर अपने घर ले गया। वहां बेटी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। बेटी के शोर मचाने पर उसे छोड़कर भाग निकला। बेटी ने आपबीती बताई तो उसे लेकर थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। जूही थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि नाबालिग की मां की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और पाक्सो...