मुजफ्फरनगर, नवम्बर 22 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में कोर्ट में तारीख पर आई रेप पीड़िता ने वापसी में आरोपी के साथ शादी करके उसके साथ रहने की जिद कर दी। ये बात लड़की की मां को नगवार गुजरी। मां के समझाने के बाद भी बेटी नहीं मानी तो उसकी मां ने बीच सड़क पर बेटी की पिटाई कर दी। सड़क पर हो रही मां-बेटी के बीच मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि हम आपको वीडियो नहीं दिखा सकते। इसकी भनक जब पुलिस को लगी तो दोनों को पुलिस थाने ले आई। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का दुष्कर्म का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। शुक्रवार को किशोरी अपनी मां के साथ तारीख पर कोर्ट में आई थी। वापस जाते समय किशोरी अपनी मां से उनके गांव में ही रहने वाले दुष्कर्म के आरोपी के साथ शादी करने की बात कहकर उसके साथ जाने की जिद करने लगी। ज...