अमरोहा, जून 8 -- शहर कोतवाली पुलिस ने रेप के आरोपी आदिल सैफी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी की रिमांड मंजूर कर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। गौरतलब है कि शहर निवासी एक विवाहिता ने करीब सवा महीने पहले अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कांकर सराय निवासी आदिल सैफी पर रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी को गिरफ्तार न किए जाने से नाराज पीड़िता ने शिकायत डीआईजी से लेकर एसपी स्तर तक की थी। विवेचक पर आरोपियों से हमसाज होने के साथ ही पैसे वसूलने का भी आरोप लगाया था। आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर पीड़िता ने बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी थी। इस पर शहर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने रेप के आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर जेल भेजने की ब...